बिहार में रोजगार नहीं मिलने से परेशान लोग

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग को अब 4 दिन शेष हैं. सभी राजनैतिक दल वोटरों को लुभाने में एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. राज्य में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. लॉकडाउन और उसके बाद घर वापस लौटे लोग राज्य में ही काम करना चाहते हैं लेकिन रोजगार नहीं होने की वजह से वह दूसरे राज्य जाने को मजबूर हैं. उन लोगों का कहना है कि अब लौटने का किराया भी महंगा हो गया है.

from Videos https://ift.tt/35IULNh

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे