चलती बस में कांस्टेबल को पीटा, वीडियो भी बनाया

दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को चलती बस में बंधक बनाने का मामला सामने आया है. बदमाशों ने कांस्टेबल सचिन की सर्विस रिवाल्वर छीनकर उसे बंधक बना लिया था. इतना ही नहीं, बदमाशों ने कांस्टेबल का वीडियो भी बनाया. कांस्टेबल के दो वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो में उससे ड्यूटी पर शराब पीने एवं लूट करने की बात पूछी जा रही है, जबकि दूसरे वीडियो में कांस्टेबल अर्धनग्न नजर आ रहा है. वीडियो में पुलिसकर्मी के माथे पर चोट का निशान भी दिखाई दे रहा है. पुलिस का कहना है कि दोनों वीडियो की जांच कर रहे हैं.

from Videos https://ift.tt/3onz9hR

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे