आज से बिहार के चुनावी दंगल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में आज से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करने जा रहे हैं. पीएम मोदी की आज तीन रैलियां आयोजित की गई हैं. गुरुवार को प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया था, 'कल बिहार के अपने भाइयों और बहनों के बीच रहने का अवसर मिलेगा. सासाराम, गया और भागलपुर में रैलियों को संबोधित करूंगा. इस दौरान एनडीए के विकास के एजेंडे को जनता-जनार्दन के सामने रखूंगा और उनसे अपने गठबंधन के लिए आशीर्वाद मांगूंगा.'

from Videos https://ift.tt/35iZrZG

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे