बिहार: मुंगेर की घटना को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा
जहां एक तरफ प्रथम चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव ने मुंगेर में हुई घटना को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए उन्होंने पूछा कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी, इस घटना को लेकर क्या कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जानी चाहिए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए.
from Videos https://ift.tt/3os7TyC
from Videos https://ift.tt/3os7TyC
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి