बिहार चुनाव : क्यों बिगड़ रही CM नीतीश कुमार की भाषा?
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी शालीनता के लिए जाने जाते थे लेकिन इस समय वह बेहद आक्रामक रुख अख्तियार कर रहे हैं. नीतीश के भाषणों में उनकी भाषा पर सवाल उठ रहे हैं. मुख्य विपक्षी नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री शालीनता की मर्यादा को लांघ गए. वहीं एक अन्य वीडियो में वह RJD समर्थकों पर भी आगबबूला हो गए थे.
from Videos https://ift.tt/3mcvVfc
from Videos https://ift.tt/3mcvVfc
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి