IPL 2020: राजस्थान 7 विकेट से जीता, टेबल में चेन्नई बना फिसड्डी
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सोमवार के मुकाबले में अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम की बहुत ही धीमी पिच पर चेन्नई सुपर किंग्स से जीत के लिए मिला 126 रनों का लक्ष्य राजस्थान रॉयल्स के लिए कहीं छोटा साबित हुआ और उसने 7 विकेट से धोनी के सुपर किंग्स को मात देते हुए उन्हें प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचली पायदान पर धकेल दिया. राजस्थान ने जीत का लक्ष्य 15 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. और उसकी जीत को आसान बनाया इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर ने, जिन्होंने 48 गेंदों पर नाबाद 70 रन बनाए, तो कप्तान स्टीव स्मिथ ने 34 गेंदों पर बिना आउट हुए 26 रन की पारी खेली. चेन्नई के लिए दीपक चाहर ने 2 विकेट लिए. इस हार के साथ ही चेन्नई की टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर चली गई है. लेकिन इस जीत ने राजस्थान को टेबल में अभी तक 10 मैचों में चौथी जीत के बाद पांचवां नंबर पर पहुंचा दिया है.
from Videos https://ift.tt/3o88o0Q
from Videos https://ift.tt/3o88o0Q
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి