कोरोना की जद में दिल्ली, फिर 100 से ज्यादा मौतें
देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोनावायरस के 6,608 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों के भीतर 8,775 मरीज ठीक भी हुए, जबकि 118 लोगों की मौत हुई. बीते 24 घंटे में 23,507 RT-PCR टेस्ट हुए. पिछले 24 घंटों में टेस्ट 62,425 (RT-PCR - 23,507 और एंटीजन -38,918) हुए. दिल्ली में अब तक हुए कुल 57,15,516 टेस्ट हो चुके हैं. कोरोनावायरस के अब तक कुल मामले 5,17,238 हो चुके हैं. वहीं, अब तक कुल 4,68,143 मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में अब तक कुल 8,159 लोगों की मौत हो चुकी है.
from Videos https://ift.tt/3nLOU14
from Videos https://ift.tt/3nLOU14
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి