उत्तर प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा, 14 लोगों की दर्दनाक मौत
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है. प्रतापगढ़ में शादी समारोह में वापस लौट रही एक बोलेरो कार और ट्रक के बीच टक्कर में 14 लोगों की जान चली गई है. मृतकों में 6 बच्चे भी शामिल हैं. यह हादसा गुरुवार देर रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर देशराज इनारा गांव के पास हुआ. इसमें कार में सवार सभी लोगों की मौत की खबर आ रही है. साथ ही कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.
from Videos https://ift.tt/3kMnzK9
from Videos https://ift.tt/3kMnzK9
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి