राजस्थान में स्वास्थ्य मंत्री सहित संक्रमण के 3232 मामले, 2.5 लाख के करीब पहुंची कुल संख्या
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के सोमवार को 3,232 नये मामले सामने आये हैं। इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,47,168 हो गई है. वहीं राज्य में संक्रमण से 18 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से कुल मरने वालों का आंकड़ा 2,181 तक पहुंच गया. राजस्थान के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा के सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य में मामले बढ़ने के बाद आठ जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.
from Videos https://ift.tt/33eetQj
from Videos https://ift.tt/33eetQj
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి