किसानों से 3 दिसंबर से पहले भी हो सकती है बात : अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदर्शनकारी किसानों से निरंकारी मैदान जाने की अपील की है. अमित शाह ने किसानों से अपील करते हुए कहा, 'मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि जैसे ही आप पुलिस द्वारा बताए गए मैदान चले जाएंगे, हमारी सरकार अगले ही दिन आपसे बात करेगी. 3 दिसंबर से पहले भी.' शाह ने कहा कि किसानों की हर समस्या और मांग पर विचार करने के लिए सरकार तैयार है.
from Videos https://ift.tt/3fSWR1G
from Videos https://ift.tt/3fSWR1G
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి