चीन को रास नहीं आया 4 देशों की नौसेनाओं का मालाबार युद्धाभ्यास

अरब सागर में 17 से 20 नवंबर तक चले मालाबार युद्धाभ्यास में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया की नौसेना ने हिस्सा लिया था. चीन को नौसेनाओं का साझा अभ्यास मालाबार रास नहीं आया. इन चारों देशों के साथ आने से हिंद और प्रशांत महासागर में चीन की मनमानी पर रोक लग जाएगी. विशेषज्ञों का मानना है कि चीन को ऐसा लगता है कि चारों देशों की नौसेनाएं जोकि काफी शक्तिशाली हैं, वो सब देश मिलकर चीन के खिलाफ साजिश रचने की कोशिश कर रहे हैं.

from Videos https://ift.tt/35MnO3A

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे