दिल्ली में कोरोनावायरस के 5879 नए मामले

दिल्ली में शनिवार को कोरोनावायरस के 5,879 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 12.90 प्रतिशत रही. वहीं 111 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की कुल 8,270 हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार रात जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार, नए मामले शुक्रवार को किए गए 45,562 परीक्षणों में सामने आए. इन परीक्षणों में 21,845 आरटी-पीसीआर परीक्षण शामिल हैं.

from Videos https://ift.tt/334p28o

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे