अहमद पटेल का 71 साल की उम्र में निधन
कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल का आज सुबह 3:30 बजे निधन हो गया. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. पटेल के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत समेत कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.
from Videos https://ift.tt/3m3Alp9
from Videos https://ift.tt/3m3Alp9
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి