भारत में कोरोना केस 90 लाख पार, 24 घंटे में 45882 नए मामले
भारत में हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 90 लाख पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 90,04,365 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,882 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 44,807 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 584 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 84,28,409 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,32,162 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 4.5 लाख से नीचे है. इस समय देश में 4,43,794 एक्टिव केस हैं.
from Videos https://ift.tt/2KpagTs
from Videos https://ift.tt/2KpagTs
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి