भारत में कोरोना के 90.5 लाख मामले, 24 घंटे में 46232 नए केस
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 90,50,597 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,232 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 49,715 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 564 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 84,78,124 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,32,726 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 4.5 लाख से नीचे है. इस समय देश में 4,39,747 एक्टिव केस हैं.
from Videos https://ift.tt/2IV38xG
from Videos https://ift.tt/2IV38xG
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి