मैं कांग्रेस का नेता नहीं बल्कि कार्यकर्ता हूं : अहमद पटेल (Aired: April 2014)

कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल का आज सुबह निधन हो गया. कुछ दिनों पहले वह कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे. 26 अप्रैल, 2014 को NDTV को दिए एक इंटरव्यू में वह कहते हैं, 'मैं लीडर नहीं हूं, मैं कार्यकर्ता हूं. शुरू से मैंने अपने आपको कार्यकर्ता माना है. ऐसा नहीं है कि नरेंद्र भाई मोदी को किसी ने चैलेंज नहीं किया था या कांग्रेस के लीडर्स ने चैलेंज नहीं किया है. हमेशा हर चुनाव में और जब चुनाव नहीं होता है, तब भी हमेशा उनकी जो बात है, वो चैलेंज की जाती है.'

from Videos https://ift.tt/3q17GDx

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे