जेपी नड्डा के घर पर अहम बैठक, अमित शाह और राजनाथ सिंह होंगे शामिल: सूत्र
कृषि कानून के खिलाफ जारी प्रदर्शन को देखते हुए केंद्र सरकार ने किसानों से बातचीत के लिए दोपहर तीन बजे का समय तय किया है. उससे पहले बीजेपी अध्ययक्ष जेपी नड्डा के घर एक अहम बैठक होने जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे. ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में किसानों के मुद्दे पर मंथन किया जाएगा.
from Videos https://ift.tt/3qj0mmA
from Videos https://ift.tt/3qj0mmA
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి