किसान आंदोलन में पीएचडी के छात्र भी
दिल्ली-हरियाणा (Delhi-Haryana) की सीमा के सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर औऱ गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलनरत (Farmers Protest) लोगों में न केवल किसान बल्कि पीएचडी(PHD) और इंजीनियरिंग के छात्र भी शामिल हैं. पीएचडी के विद्वान विजय कुमार ने कहा कि पंजाब-हरियाणा (Punjab-haryana) की एपीएमसी मंडिया दुनिया में बेहतरीन हैं, इन्हें खत्म करने से कृषि व्यवस्था चौपट हो जाएगी. राजस्थान के गंगानगर के पीएचडी छात्र हरिंदर ने कहा कि कानून में प्रावधान है कि सिर्फ डीएम के स्तर पर अपील की जा सकेगी. लेकिन डीएम पर कोई कार्रवाई नहीं होगी, जो गलत है. किसानों पर भी कोई कार्रवाई न करने का प्रावधान हो.
from Videos https://ift.tt/2JawJU7
from Videos https://ift.tt/2JawJU7
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి