किसानों को सिंघु बॉर्डर पर रोका, सड़क पर ही बैठे अन्नदाता

सिंघु बॉर्डर पर कल काफी हंगामा हुआ था. पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए करीब 150 आंसू गैस के गोले छोड़े थे. अभी माहौल फिलहाल शांत है. दिल्ली की ओर से बॉर्डर सील है. हरियाणा की ओर सभी किसान बैठे हैं. किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी, वो वहीं पर रहेंगे. किसानों का आरोप है कि नए कानून में MSP का जिक्र नहीं है. उनकी मांग है कि सरकार कानून में यह बात दर्ज करे कि जो भी खरीदार MSP से नीचे खरीदेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

from Videos https://ift.tt/3fGsR99

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे