हैदराबाद में आज रोड शो करेंगे गृह मंत्री अमित शाह

हैदराबाद निकाय चुनाव बेहद दिलचस्प होता जा रहा है. निकाय चुनाव में जीत के लिए बीजेपी के दिग्गज नेता वोट मांग रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हैदराबाद में रोड शो करेंगे. दिन की शुरुआत वह चारमीनार स्थित भाग्यलक्ष्मी मंदिर में दर्शनों से करेंगे. इसके बाद सनथ नगर, खैरताबाद और जुबली हिल्स इलाके में उनका रोड शो होगा. बता दें कि नगर निगम की 150 सीटों पर 1 दिसंबर को वोटिंग होगी.

from Videos https://ift.tt/33qewbU

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे