वाराणसी के अस्सी घाट पर छठ पूजा को जुटे श्रद्धालु

लाखों लोगों की आस्था श्रद्धा विश्वास और समृद्धि को लेकर आज का सूर्य जब बादलों के आगोश से निकला, तो लाखों लोग देशभर की नदियों में खड़े होकर उसको अर्घ्य देकर उसकी पूजा करने लगे, क्योंकि कल शाम इसी आस्था के साथ उसे विदा किया था. लोगों का विश्वास था कि आज सुबह जब सूर्यदेव आएंगे तो उनके घर को अपनी ऊर्जा, अपनी रोशनी से धन-धान्य कर देंगे. वाराणसी के अस्सी घाट पर छठ पूजा के इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.

from Videos https://ift.tt/3kTWqVw

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे