सरकार के आश्वासन के बाद भी दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसान

कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों को केंद्र सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया है. गृह मंत्री अमित शाह ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि वह बुराड़ी स्थित निरंकारी मैदान चले जाएं. जिसके बाद सरकार उनसे बातचीत करेगी. किसान निरंकारी मैदान जाने को तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि वह दिल्ली के जंतर-मंतर जाना चाहते हैं. सरकार अगर चाहती है तो वह उनसे सिंघु बॉर्डर आकर भी बात कर सकती है.

from Videos https://ift.tt/3mmfJZo

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे