मध्य प्रदेश : किसानों की मेहनत का कोई मोल नहीं

मध्य प्रदेश के देवास जिले में किसानों ने मंडी से अपनी फसल वापस लाकर मवेशियों को खिला दी. किसानों ने कहा कि उन्हें अपनी फसलों का सही दाम नहीं मिला था. जिन फसलों (खड़ी फसल) को खेतों से नहीं उतारा गया था, उनको भी किसानों ने मवेशियों को खिला दिया. किसानों ने कहा कि 50 हजार रुपये बीघा की लागत आई थी, बेचने पर लागत भी नहीं मिल रही थी.

from Videos https://ift.tt/3lg8LUm

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे