कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब के किसानों का 'दिल्ली चलो'

कृषि कानून के खिलाफ पंजाब के किसान आज दिल्ली मार्च कर रहे हैं लेकिन पूरी कोशिश है कि उन्हें हरियाणा में ही रोक लिया जाए. किसानों का साथ देने के लिए अन्य राज्यों से भी किसान आ रहे हैं. सभी सीमाओं पर कड़ा पहरा कर दिया गया है. पुलिस के साथ-साथ रैपिड एक्शन फोर्स को भी तैनात किया गया है. किसान अपनी जिद पर अड़े हैं और जैसे-तैसे आगे बढ़ रहे हैं.

from Videos https://ift.tt/3pWuh45

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे