कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब के किसानों का 'दिल्ली चलो'
कृषि कानून के खिलाफ पंजाब के किसान आज दिल्ली मार्च कर रहे हैं लेकिन पूरी कोशिश है कि उन्हें हरियाणा में ही रोक लिया जाए. किसानों का साथ देने के लिए अन्य राज्यों से भी किसान आ रहे हैं. सभी सीमाओं पर कड़ा पहरा कर दिया गया है. पुलिस के साथ-साथ रैपिड एक्शन फोर्स को भी तैनात किया गया है. किसान अपनी जिद पर अड़े हैं और जैसे-तैसे आगे बढ़ रहे हैं.
from Videos https://ift.tt/3pWuh45
from Videos https://ift.tt/3pWuh45
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి