किसानों की बैठक में तय होगी अगली रणनीति

कृषि कानून के विरोध में किसान सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं. अब से कुछ देर बाद किसानों की एक बैठक होने वाली है. मीटिंग में कई किसान नेता हिस्सा लेंगे. वह आगे की रणनीति तय करेंगे, साथ ही किसान गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्ताव पर भी चर्चा करेंगे. पंजाब किसान संघ के राज्य अध्यक्ष ने इस बारे में कहा कि केंद्र का बुलावा आए तो वह बातचीत के लिए तैयार हैं.

from Videos https://ift.tt/3llEsLQ

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे