पीएम नरेंद्र मोदी का आज वाराणसी दौरा, देव दीपावली में लेंगे हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में रहेंगे. यहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे और पहली बार देव दीपावली में भाग लेंगे. पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में 50 किलोमीटर का रास्ता हवाई मार्ग से और 40 किलोमीटर सड़क मार्ग से तय करेंगे. पीएम मोदी पिछली बार फरवरी में वाराणसी आए थे. लॉकडाउन के बाद से वे पहली बार वाराणसी आ रहे हैं. प्रधानमंत्री का वाराणसी का यह 23 वां दौरा है.
from Videos https://ift.tt/39nyR5v
from Videos https://ift.tt/39nyR5v
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి