गैंबलिंग पर की थी रिपोर्टिंग, पत्रकार को खंभे से बांधकर पीटा

असम के एक पत्रकार को एक खंभे से बांधकर उसकी पिटाई करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने से पूरी मीडिया कम्युनिटी हैरान है. इस घटना के कुछ फुटेज सामने आए थे, जिसमें देखा जा सकता है कि पत्रकार को एक बिजली के खंभे से बांधकर पीटा जा रहा है. फुटेज में असम के बड़े दैनिक अखबार 'प्रतिदिन' के पत्रकार मिलन महंता हैं, जो करुप जिले से आते हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उनके हाथ खंभे से बांध दिए गए हैं और पांच व्यक्ति उन पर हमला कर रहे हैं.

from Videos https://ift.tt/35JTIxO

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे