भारती सिंह के बाद पति हर्ष लिंबाचिया भी गिरफ्तार
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स मामले में कॉमेडियन भारती सिंह के बाद उनके पति हर्ष लिंबाचिया को भी गिरफ्तार कर लिया है. हर्ष लिंबाचिया को NCB ने ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एंटी ड्रग्स एजेंसी ने करीब 15 घंटे चली पूछताछ के बाद हर्ष को अरेस्ट किया. शनिवार को एनसीबी की पूछताछ में भारती सिंह और उनके पति हर्ष ने ड्रग्स लेने की बात स्वीकारी थी. एनसीबी को भारती सिंह के घर से छापेमारी के दौरान मादक पदार्थ भी मिला था.
from Videos https://ift.tt/3pTe2EE
from Videos https://ift.tt/3pTe2EE
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి