छठ पूजा : महाराष्ट्र सरकार और BMC में तालमेल की कमी
मुंबई में समंदर किनारे छठ पूजा को लेकर सरकार और BMC में तालमेल की कमी साफ तौर पर दिख रही है. ऐसे में राज्य में विपक्षी दल बीजेपी को हमला बोलने का एक और मौका मिल गया है. पार्टी नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की और राज्य सरकार पर बिहारवासियों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया. वहीं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि लोग जाकर अर्घ्य दें, पूजा करें लेकिन जो संस्थाएं कार्यक्रम करवाती हैं, उन्हें इस बार इसकी इजाजत नहीं मिलेगी. व्यक्तिगत रूप से लोग पूजा कर सकते हैं.
from Videos https://ift.tt/35N7yzb
from Videos https://ift.tt/35N7yzb
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి