किसान आंदोलन से घर लौटे 22 वर्षीय किसान ने की खुदकुशी

पंजाब के बठिंडा में 22 वर्षीय किसान के कृषि कानूनों से परेशान होकर खुदकुशी का मामला सामने आया है. मृतक किसान रस्साशी का राष्ट्रीय खिलाड़ी भी था. उसके ऊपर 5 लाख रुपये का कर्ज था. 3 दिसंबर को वह किसानों के आंदोलन में शामिल हुआ और 18 दिसंबर को अपने परिवार लौटा था. आंदोलन से लौटने के बाद उसने अपने परिवार से कहा था कि सरकार पीछे हटने को तैयार नहीं है इसलिए आगे की राह मुश्किल होगी.

from Videos https://ift.tt/3pe8TWD

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे