आज भूख हड़ताल पर रहेंगे किसान, 23 दिसंबर एक वक्त का भोजन छोड़ने की अपील
केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में अपने आंदोलन को तेज करते हुए किसानों ने रविवार को घोषणा की कि वे यहां सभी प्रदर्शन स्थलों पर आज एक दिन की क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे तथा 25 से 27 दिसंबर तक हरियाणा में सभी राजमार्गों पर टोल वसूली नहीं करने देंगे. दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर हजारों की संख्या में किसान बीते करीब चार हफ्ते से प्रदर्शन कर रहे हैं और नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. रविवार को आंदोलन के दौरान मौत के आगोश में आए किसानों के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जहां भारी संख्या में लोग पहुंचे.
from Videos https://ift.tt/3rfU4ot
from Videos https://ift.tt/3rfU4ot
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి