आंदोलन का 24वां दिन, वकीलों से मिलेंगे किसान नेता

किसान आंदोलन का आज 24वां दिन है. आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए अब किसान रणनीति बनाने में जुटे हैं. रविवार को किसान नेता प्रशांत भूषण, एचएस फुल्का समेत 4 बड़े वकीलों से सलाह-मश्विरा करेंगे. बता दें कि पंजाब समेत कई राज्यों के किसान दिल्ली के सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर डटे हैं. अलग-अलग राज्यों से किसानों के यहां पहुंचने का सिलसिला बदस्तूर जारी है.

from Videos https://ift.tt/2KFm1oG

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे