सरकार और किसानों के बीच आज 2 बजे होगी बातचीत

केंद्र और आंदोलन कर रहे किसान संगठनों के बीच ठहरी हुई बातचीत आज होगी वहीं प्रदर्शनकारी किसान संगठनों ने कहा कि चर्चा केवल तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के तौर-तरीकों एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी देने पर ही होगी. इस बीच केंद्र और किसानों के बीच छठे दौर की वार्ता से एक दिन पहले केंद्रीय मंत्रियों नरेन्द्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल ने वरिष्ठ भाजपा नेता एवं गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कीय सूत्रों ने बताया कि मंत्रियों ने इस बैठक में इस बारे में चर्चा की कि आज किसानों के साथ होने वाली वार्ता में सरकार का क्या रुख रहेगा.

from Videos https://ift.tt/3nUby7L

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे