असम दौरे पर अमित शाह, 4 महीने बाद चुनाव

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर हैं. शुक्रवार रात वह असम पहुंचे. कड़कड़ाती ठंड के बावजूद उनके स्वागत के लिए काफी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे. शनिवार को आयोजित रैली में अमित शाह ने CAA-NRC का जिक्र नहीं किया बल्कि उनके भाषण में असम के विकास की बातें थीं. उन्होंने राज्य में नई योजनाओं की बात की. बता दें कि पश्चिम बंगाल के अलावा असम में भी अगले साल चुनाव होंगे.

from Videos https://ift.tt/37QChN5

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे