गाजीपुर बॉर्डर पर जारी है किसानों के लिए लंगर सेवा

किसान आंदोलन का आज 30वां दिन है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के किसान लगातार दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं. धरनास्थल पर किसानों के लिए लगातार लंगर सेवा जारी है. लोग अपनी आमदनी का 10वां हिस्सा लंगर सेवा के लिए दे रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अब यह बात भी सामने आ रही है कि आंदोलन में शामिल होने के लिए आ रहे किसानों को पुलिस और प्रशासन परेशान कर रहा है.

from Videos https://ift.tt/3rtWJec

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे