दिल्ली जल बोर्ड हिंसा में पुलिस ने दर्ज किया केस
दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर में हंगामे और तोड़फोड़ के मामले में दिल्ली पुलिस ने अब केस दर्ज किया है. घटना के वक्त मौके पर मौजूद ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के बयान पर यह FIR दर्ज हुई है. दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 188 (सरकारी आदेश का उल्लंघन ) और 269 (महामारी एक्ट) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्डा के ऑफिस में तोड़फोड़ की. AAP ने घटना के कई वीडियो शेयर किए हैं.
from Videos https://ift.tt/3mTPclj
from Videos https://ift.tt/3mTPclj
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి