ये किसानों की सरकार है, हम न्याय दिलाएंगे: कमल पटेल, कृषि मंत्री

मध्य प्रदेश के पिपरिया में किसानों के न्याय मामले पर बात करते हुए राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि लालफीताशाही खत्म होनी चाहिए और मामले की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री गांव, गरीब और किसानों के मसीहा हैं, यह सरकार किसानों की सरकार है. उन्होंने कहा कि हम हर शिकायत पर कार्रवाई करेंगे. पिपरिया की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत एक्शन लिया गया.

from Videos https://ift.tt/38xCPWW

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे