सरकार के प्रस्ताव पर किसानों की आज अहम बैठक
किसान आंदोलन का आज (शनिवार) 31वां दिन है. अपनी मांगों को लेकर किसान दिल्ली के सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर डटे हुए हैं. अलग-अलग राज्यों से किसानों के धरनास्थल पर पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. केंद्र सरकार के बातचीत के प्रस्ताव पर आज संयुक्त किसान मोर्चा की 2 बजे महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. इस बैठक में देश के 40 किसान संगठन शामिल होंगे. इस मीटिंग में सरकार से बातचीत पर आखिरी फैसला होगा.
from Videos https://ift.tt/3hqGMRC
from Videos https://ift.tt/3hqGMRC
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి