भारत में जनवरी में शुरू हो सकता है कोरोना का वैक्सीनेशन: डॉ हर्षवर्धन
भारत में जनवरी में COVID-19 का टीकाकरण (Vaccination) शुरू किया जा सकता है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Health Minister Dr Harsh Vardhan) ने कहा है कि सुरक्षित और प्रभावकारी वैक्सीन सरकार की प्राथमिकता रही है. डॉ हर्षवर्धन ने समाचार एजेंसी ANI को एक इंटरव्यू में कहा, "व्यक्तिगत रूप से मेरा विचार है कि जनवरी के किसी सप्ताह या चरण में हम भारत में लोगों को पहला कोविड टीका लगाने की स्थिति में हो सकते हैं." मंत्री ने कहा कि जिन वैक्सीनों ने आपातकालीन उपयोग की स्वीकृति के लिए आवेदन किया है, उनका विश्लेषण ड्रग रेगुलेटर द्वारा किया जा रहा है.
from Videos https://ift.tt/3mCo0aH
from Videos https://ift.tt/3mCo0aH
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి