आज मणिपुर दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर हैं. शनिवार को वह असम में थे, तो आज वह मणिपुर के दौरे पर हैं. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने उनके दौरे पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि मणिपुर गृह मंत्री के स्वागत के लिए तैयार है. शाह के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अमित शाह इंफाल में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

from Videos https://ift.tt/3mShaOC

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे