मध्य प्रदेश में किसानों के साथ बढ़ती धोखाधड़ी

मध्य प्रदेश के हरदा और सीहोर जिले में किसानों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. किसानों ने आरोप लगाया कि एक बड़े कारोबारी ने उन्हें करोड़ों का झांसा दे दिया. करीब 150 किसानों के साथ 5-7 करोड़ रुपये की ठगी हो गई. किसानों ने प्रशासन को लिखित शिकायत भी दी है. बता दें कि मॉडल मंडी एक्ट आने के बाद इस तरह की शिकायतें बढ़ी हैं.

from Videos https://ift.tt/3o3Pibx

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे