आज असम के दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय पूर्वोत्तर दौरे पर हैं. कल रात शाह गुवाहाटी पहुंचे. इस दौरे पर वह मणिपुर भी जाएंगे. गृह मंत्री असम के कामरूप में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. वह गुवाहाटी में एक नए मेडिकल कॉलेज और असम के अलग-अलग शहरों में 9 नए कॉलेजों का शिलान्यास भी करेंगे. अमित शाह पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों का भी जायजा लेंगे.

from Videos https://ift.tt/2WJV4TV

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे