कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग : NDTV की खबर का असर
मध्य प्रदेश में NDTV की खबर का बड़ा असर हुआ है. बुधवार (23 दिसंबर) को हमने दिखाया था कि कैसे कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के नाम पर किसानों को पन्ने भर का कागज थमाया गया है. कैसे उसमें न कोई सील है, न हस्ताक्षर लेकिन अब ये बदल जाएगा. खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि न सिर्फ कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग को लेकर सभी 313 ब्लॉक में प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा, बल्कि अब राज्य में अब अगर कोई कांट्रैक्ट फार्मिंग करेगा, मतलब खरीदने का समझौता करेगा तो फसल बोते समय एक खास फॉर्मेट भी रहेगा.
from Videos https://ift.tt/37R2SJT
from Videos https://ift.tt/37R2SJT
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి