अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती, 'सदैव अटल' पहुंचे PM मोदी

आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह 'सदैव अटल' पहुंचे और पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री भी 'सदैव अटल' पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित कर अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया. पीएम मोदी आज एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, जहां वह किसानों से संवाद करेंगे और किसान सम्मान निधि वितरित करेंगे.

from Videos https://ift.tt/3prjBcH

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे