हर क्षेत्र को आम बजट 2021 से ज्यादा उम्मीदें
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगी. कोरोना महामारी की वजह इस बार बजट दस्तावेजों की छपाई नहीं की गई है. इलेक्ट्रोनिक तरीके से बजट की प्रतियां बांटी जाएंगी. कोरोना काल में हर क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ था. यही वजह है कि इस बार के बजट से हर क्षेत्र को राहत की खासा उम्मीदें हैं. कुछ कारोबारियों ने सरकार से अपील की कि वे लोकल को और ज्यादा प्रमोट करें तो कुछ ने GST में कटौती की मांग की.
from Videos https://ift.tt/3oBo4Zh
from Videos https://ift.tt/3oBo4Zh
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి