रैली के लिए टिकरी बॉर्डर पर जुटेंगे 2.5 लाख ट्रैक्टर
नए कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी समेत दिल्ली के अन्य बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन का आज 60वां दिन है. 26 जनवरी को प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली के लिए पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों से बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर दिल्ली पहुंच रहे हैं. किसानों का दावा है कि 26 जनवरी से पहले टिकरी बॉर्डर पर 2.5 लाख ट्रैक्टर जमा हो जाएंगे. किसान संघ ने बताया कि ट्रैक्टर रैली के लिए उन्हें दिल्ली पुलिस से इजाजत मिल गई है.
from Videos https://ift.tt/3sSJlRt
from Videos https://ift.tt/3sSJlRt
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి