26 जनवरी को तिरंगे का अपमान देख देश दुखी हुआ : PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 की पहली 'मन की बात' की. 'मन की बात' उनके रेडियो कार्यक्रम का नाम है. पीएम मोदी ने किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा पर कहा, 'दिल्ली में 26 जनवरी को तिरंगे का अपमान देख, देश बहुत दुखी भी हुआ. हमें आने वाले समय को नई आशा और नवीनता से भरना है. हमने पिछले साल असाधारण साहस और संयम का परिचय दिया. इस साल भी हमें कड़ी मेहनत करके अपने संकल्पों को सिद्ध करना है.'

from Videos https://ift.tt/36sdYUq

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे