अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बने जो बाइडेन

जो बाइडन ने एक ऐतिहासिक समारोह में अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. डेमोक्रेटिक नेता बाइडन (78) को प्रधान न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने कैपिटल बिल्डिंग के ‘वेस्ट फ्रंट' में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. उनसे पहले कमला हैरिस ने देश की पहली महिला उप-राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. वह देश की 49वीं उप-राष्ट्रपति हैं. उन्‍हें अमेरिका की पहली महिला उप-राष्‍ट्रपति बनने का गौरव भी हासिल हुआ है. (Credit: Associated Press)

from Videos https://ift.tt/3sKzc9p

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे