ट्रैक्टर रैली के लिए 4 रूट पर बनी सहमति

दिल्ली में 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर रैली निकालने पर दिल्ली पुलिस और किसानों में सहमति बन गयी है, सभी जगहों के रूट भी तय हो गए हैं. सिंघू बॉर्डर से नरेला और औचंडी बॉर्डर से वापस सिंघू बॉर्डर करीब 74 किलोमीटर का रूट होगा. इसके अनुसार टिकरी बॉर्डर से नांगलोई ,नजफगढ़ ,असौड़ा होते हुए वापस टीकरी बॉर्डर करीब 82 किलोमीटर लम्बा रास्ता होगा. इसी तरह ग़ाज़ीपुर बॉर्डर से अप्सरा बॉर्डर ,लालकुआं और फिर ग़ाज़ीपुर बॉर्डर का 68 किलोमीटर का रास्ता होगा. चौथा रुट चिल्ला बॉर्डर से दादरी रोड और वापस चिल्ला बॉर्डर करीब 10 किलोमीटर का होगा. पुलिस के मुताबिक किसानों से बात कर पुलिस ने अपनी तैयारियां कर ली है.

from Videos https://ift.tt/3c9BbhY

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे