कर्नाटक : स्टोन क्रशिंग साइट पर धमाका, 8 की मौत

कर्नाटक के शिवमोगा जिले में बृहस्पतिवार रात ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे विस्फोटक में धमाका हो गया. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. ब्लास्ट की वजह से आसपास के क्षेत्र में झटके महसूस किए गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. माना जा रहा है कि विस्फोटक खनन के उद्देश्य से ले जाए जा रहे थे. पत्थर तोड़ने के एक स्थान पर रात 10.30 बजे के लगभग धमाका हुआ, जिससे न केवल शिवमोगा बल्कि पास के चिक्कमगलुरु और दावणगेरे जिलों में भी झटके महसूस किए गए.

from Videos https://ift.tt/2MdXSXn

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे